क्रिसमिस ना मनाकर तुलसी दिवस मनाया, क्रिसमिस की जगह तुलसी ट्री की पूजा
भैसोदामण्डी
25 दिसम्बर का दिन भारत ही नही पूरे विश्व में क्रिसमिस डे के रूप में चर्चित है। वही इस दिन लोग क्रिसमिस ट्री लगाकर डेकोरेशन करते है और सेलिब्रेशन करते है। पर भैसोदामण्डी के त्रिवेणीधाम मन्दिर की महिला मंडल ने इस दिन क्रिसमिस ट्री की जगह तुलसी के वृक्ष की पूजा अर्चना की और द्वीप प्रज्वलित किया। महिलाओं ने बताया कि भारतीय संस्कृति और पुराणों के अनुसार इस दिन को तुलसी दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है, पर जागरूकता के अभाव में नई पीढ़ देश की संस्कृति को भूलती जा रही है। इस दौरान रेणु वर्मा, करुणा देवी,शालू गोस्वामी, उषा नामदेव आदि मौजूद रही।
Post a Comment