मामूली विवाद में चली गोली, युवती घायल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

 


पिपलियामण्डी: 
आपसी विवाद के चलते मंदसौर के पिपलिया मंडी में बीती रात गोलीबारी की घटना हो गई। घटना में एक युवती के पैर में गोली लगी, जिसे गंभीर अवस्था में मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया‌। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को इलाज हेतु रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी के गांव थड़ोद में श्याम सिंह के घर पर पड़ोसी नरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले हुए विवाद के चलते हमला कर दिया। हमले में गोली चालन भी हुआ, गोली श्यामसिंह की छोटी बहन मानकुंवर को लगी। श्यामसिंह ने बताया कि आरोपी नरेंद्रसिंह गांव के पास टोल प्लाजा पर काम करता है। कुछ दिन पहले टोल पर आए उनके मेहमानों से नरेंद्र सिंह का विवाद और मारपीट हुई थी। इसी बात को लेकर आज नरेंद्र सिंह ने श्याम सिंह के परिवार पर भी हमला कर दिया। बीच बचाव में युवती को गोली लग गई। परिजन उसे तुरंत मंदसौर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सुचना पर मन्दसौर तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचे। वही देर रात गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post