फायदे बताकर वितरित किये नैपियर घास के पौधे, मांडवी गांव में किसान गोष्ठी की

भवानीमंडी: नैपियर - गौ संरक्षण आर्गेनाइजैशन ने मांडवी गांव में गोष्ठी कर किसानो  के एक समूह को नेपियर घास की जानकारी दी। आर्गेनाइजैशन अध्यक्ष केके राठी ने गौ माता के संरक्षण व सड़को पर बेसहारा गायों को नही छोड़ना पढ़े, इसके लिए नैपियर घास की आवश्यकता को बताया। वही  संस्था सचिव गौ संरक्षण सचिव रेखा वर्मा (पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने जानकारी दी कि कम पानी से उगने वाली नैपियर घास किस तरह से गौ सेवा के साथ किसानों की आर्थिक उन्नति में जैविक खाद, बायोगैस व अन्य तरीके से कितनी फायदेमंद है।
      चित्र - नेपियर घास के पौधे लगाते हुवे

विस्तृत जानकारी देते हुए किसान भाइयों को प्रेरित किया। वहां उपस्थित किसानो के साथ कुछ पौधे खेत में लगाये। गोष्ठी में कैलाश पांडे, गोपाल सिंह, नारायण सिंह,गोपी सिंह,केसरी सिंह, शंकर सिंह, श्याम जोशी, मोहनलाल व्यास, राजू आदि अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। अंत में नेपियर घास के पौधे वितरण किए गए।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post