भवानीमंडी: श्री लालचंद आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय शिशु वाटिका में कार्यशाला व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुवा। साथ ही शिशु वाटिका का अर्द्धवार्षिक परीक्षा- परिणाम भी जारी किया गया। मीडिया प्रभारी प्रिन्सी जैन द्वारा बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पधारे हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।
मुख्य अतिथि पूजा सुरेखा, संगीता आस्तोलिया, वीणा माहेश्वरी, अनुराधा शर्मा और रीना पाल रहे। गोष्ठी में शिशु वाटिका प्रभारी गिरिराज सुमन द्वारा विद्यालय में 'अभिभावक की भूमिका' विषय पर मार्गदर्शन किया और प्रधानाचार्य रामस्वरूप सोनी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। गोष्ठी में लगभग दो सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। साथ ही अतिथियों द्वारा कक्षा अरुण से द्वितीय तक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया - बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
अंत में कृष्ण गुप्ता द्वारा आभार प्रकट किया और शांति मंत्र के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यशाला के तहत एक सौ पचपन भैया- बहनों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। अतिथियों द्वारा भैया- बहनों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर परिणाम जारी किया गया।
Post a Comment