भवानीमण्डी: उप कारागृह का निरीक्षण, सचिव ने भेदभाव की जानकारी ली


झालावाड़
: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों के साथ शुक्रवार को उप कारागृह भवानीमंड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कारागृह परिसर में कोई जाति आधारित भेदभाव या किसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाएं तो नहीं हो रही हैं। उन्होने उप कारागृहों के सभी वार्डों में जाकर कैदियों से मुलाकात कर जाति आधारित भेदभाव के संबंध में पूछताछ कर कैदियों से पूछा कि क्या यहां जाति आधारित भेदभाव किया जाता है, लेकिन ऐसा मामला नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्य छत्रपाल चौधरी उपखण्ड अधिकारी भवानीमंड़ी, दिलीप कुमावत चिकित्साधिकारी भवानीमण्डी, महिपाल चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता सानिवि भवानीमंडी, प्रकाश सैनी कनिष्ठ अभियन्ता, पीएचईडी, हरीश कुमार शर्मा बीईईओ भवानीमंड़ी, दयाराम बैरवा छात्रावास अधीक्षक समाज कल्याण, नरेश माधवानी प्रदेश अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंच आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post