मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़ने जा रही है। अफ्रीका से 5 नए चीतों को लाया जाएगा, जिनमें 3 नर और 2 मादा चीते शामिल हैं। इन चीतों को लाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भोपाल और दिल्ली की टीम ने इसके लिए अफ्रीका का दौरा भी कर लिया है।
अभी अभयारण्य में प्रभास और पावन नाम के दो चीते रह रहे हैं। इन्हें 20 अप्रैल को रामपुर पठार क्षेत्र में छोड़ा गया था। ढाई महीने से दोनों चीते यहां स्वस्थ रह रहे हैं और हर दूसरे या तीसरे दिन शिकार कर रहे हैं।
मंदसौर के डीएफओ संजय राय के अनुसार, नए आने वाले चीतों को पहले एक से दो माह तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। इस दौरान उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी और किसी वायरस की मौजूदगी को परखा जाएगा। स्वस्थ पाए जाने पर इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
नए चीतों के आने से अभयारण्य में चीतों की कुल संख्या 7 हो जाएगी। वन विभाग के अधिकारी चीतों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनके प्रजनन को भी ध्यान में रख रहे हैं, ताकि यहां चीतों का कुनबा बढ़ सके।
Post a Comment