इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी, लड़की को लव जिहाद में फसाया

मंदसौर के दलौदा में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। रेहान नामक युवक नाबालिग लड़की को स्कूल से बहला-फुसलाकर साथ ले गया। दोनों को एलची रोड पर झाड़ियों में बैठे हुए राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और नाबालिग लड़की को थाने लेकर आई। इसके बाद नाबालिग के परिजन और हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग थाने पर इकट्ठे हो गए। वे आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे।

कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खोला नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए फोरलेन रोड पर जाम लगा दिया। एसडीओपी कीर्ति बघेल, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोला गया।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, स्कूल से ले गया युवक एसडीओपी कीर्ति बघेल के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मैकेनिक का काम करता है आरोपी आरोपी रिहान पिता रईस नयापुरा मंदसौर का रहने वाला है। वो मैकेनिक का काम करता है। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर एसडीओपी कीर्ति बघेल को ज्ञापन भी सौंपा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post