भैसोदामंडी: खाटू नरेश मित्र मंडल भैसोदामंडी के तत्वावधान में सोमवार को नगर में विशाल निशान यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत भैसोदामंडी बस स्टैंड पर विधिवत आरती के साथ हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु हाथों में श्याम ध्वज थामे शामिल हुए और “श्याम नाम” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
निशान यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं की ओर से अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुति रहेगी। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
.png)
.png)
Post a Comment