दिल्ली मुंबई एट लेन से जुड़ेगा भवानीमंडी, मंजूरी मिली, सौगात- नगर के औधोगिक विकास की राह होगी आसान

भवानीमंडी: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली मुम्बई एट लेन एक्सप्रेस वे सड़क से भवानीमंडी को जोड़ने की ख़ुश खबर मिली है।
लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने नगर की स्थानीय संगठन इकाई को जानकारी दी कि दिल्ली में एन एच ए आई की एक हाई लेवल कमेटी में भवानीमंडी को एट लेन से जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है। लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले था और भवानीमंडी को एट लेन से जोड़ने की मांग की थी। जिस पर कुछ समय पहले 24 सितंबर 2024 को एट लेन अधिकारियों की एक टीम भवानीमंडी भी सर्वे के लिए आई थी। उसने मौके का अवलोकन कर भवानीमंडी को सातल खेड़ी के यहां से लिंक देकर उस लिंक को ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए भवानीमंडी में देवरिया के पास जोड़ने के संकेत दिए थे। उसके बाद 8. 90 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सातलखेड़ी से जोड़ने के लिए एक प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा गया था। जिस पर वहां से मंजूरी मिलने की जानकारी मिली है।
स्थानीय पदाधिकारी प्रीतपाल सिंह होरा, कमल सुरेका, गोविंद बिड़ला एवं सीए प्रकाश गुप्ता आदि ने हर्ष जताते हुवे संगठन के पदाधिकारियों व मंत्री नितिन जी गडकरी व संगठन मंत्री प्रकाशचन्द का आभार जताया हैं। इससे भवानीमंडी के औद्योगिक विकास को एक नई राह मिल सकेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post