भवानीमंडी: माली समाज ने सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती मनाई

भवानीमंडी
शुक्रवार शाम 7 बजे संगम विहार के पास स्थित श्रीराम मंदिर पर माली समाज ने समाज की गौरव माता का जयंती समारोह उत्साह पूर्वक मनाया। समाज की आराध्य भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती मनाई गई। जिसमें समाज बंधुओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद मिठाई वितरण की गई। इसमें समाज के अध्यक्ष रामचंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष संतोष सुमन, भूपेंद्र सुमन और किशोर सुमन, विष्णु सुमन, बजरंग सुमन, अर्जुन सुमन, मनोज सुमन, मनीष सुमन, पीयूष सुमन, ललित सुमन आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post