युवा जनसेवक राहुल मेघवाल का जताया आभार


पिड़ावा: झालावाड़ जिले के एडवोकेट बद्री लाल मेघवाल की अगुवाई में मेघवाल समाज विकास समिति ब्लॉक पिड़ावा की टीम ने युवा जनसेवक राहुल मेघवाल को ज्ञान ज्योति संस्थान उदयपुर पहुंचकर नववर्ष की बधाई दी। वही पिड़ावा में गत दिनों आयोजित हुवे मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारने पर धन्यवाद व आभार जताया। मेघवाल का झालावाड़ प्रतिभा सम्मान मोटिवेशन में बड़ा योग दान रहा था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post