मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फोलोअप शिविर में 2035 लोगों को चिकित्सीय परामर्श

भवानीमंडी: शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फोलोअप शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीमंडी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड डॉ साजिद खान के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रोहिताश्व कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि शिविर का शुभारम्भ प्रधान सुल्तान सिंह के हाथों करवाया गया। शिविर मे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार मीणा द्वारा विस्तृत जानकारी दी एवं शिविर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सको का स्वागत किया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सेवाए दी गई जिसमे डॉ विनोद चंवाला शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ रवि काबरा जनरल फिजिशियन, डॉ पूजा मीणा स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ, डॉ रोहित सोनी दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ शशिकांत नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ राहुल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ राशिद गौरी मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ अंकेश जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रियंका ओझा होम्योपेथिक चिकित्सक, डॉ मनीष नागर आयुष चिकित्सक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीमंडी के डॉ रामस्वरूप शर्मा, डॉ के एल पटेरिया डॉ राहुल अचोलिया के द्वारा केम्प में सेवाए दी।

विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा शिविर में कुल 2035 महिला एवं पुरुष को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार  दिया गया। शिविर में की कुल 157 ई केवायसी, 70 वर्ष से उपर व्यक्तियों की कुल 47 ईकेवायसी एवं कुल 167 आभा आईडी बनाई गयी एवं शिविर में 845 मरीजो का टीम द्वारा बीपी, शुगर कर NCD स्क्रीनिंग की गयी शिविर की व्यवस्थाए खंड कार्यक्रम प्रबन्धक मनीष शर्मा, खंड आशा फेसिलेटर नीरज कुमार भटनागर एवं यश अजमेरा द्वारा की गयी।

शिविर में मंच का संचालन रमेशचंद सुथार द्वारा किया गया। शिविर में एएनसी एवं बच्चो का टीकाकरण कर परामर्श दिया गया। साथ ही 64 महिलाओ की सोनोग्राफी की एवं अस्ति रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 52 एक्स- रे किया गया आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 94 मरीजो एवं होम्योपेथिक चिकित्सक द्वारा 80 मरीजो का परामर्श एवं उपचार किया गया।

शिविर में 100 दिवसीय केम्पेन के तहत 10 मरीजो की स्पुटम जाँच की एवं निक्षय मित्र डॉ केएल पटेरिया द्वारा 2 टीबी मरीजो को पोषण किट वितरित किये गये। शिविर में समस्त सीएचसी स्टाफ, एलएचवी,सीएचओ, एएनएम एवं आशाओ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post