राजस्थान के घाटोली कस्बे में कोटा- झालावाड़ मेमू ट्रेन सेवा का विस्तार कर दिया गया है। मंगलवार रात 10: बजकर 45 बजे पहली ट्रेन के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, अंता विधायक कंवरलाल मीणा और रेलवे सलाहकार समिति सदस्य धीरज गुप्ता ने ट्रेन पायलट का स्वागत किया। इस मौके पर रेलवे कोटा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। झालावाड़- अकलेरा- घाटोली मार्ग पर शाम 7 बजे के बाद रोडवेज बसें नहीं मिलती थी, जिससे लोगों को यात्रा के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था। नई ट्रेन सेवा के तहत, गाड़ी संख्या 61614 कोटा से शाम 7बजकर 20 बजे चलकर रात 10 बजकर 45 बजे घाटोली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली से सुबह 4 बजकर 45 बजे चलकर सुबह 8 बजकर 20 बजे कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेन झालावाड़ सिटी, झालरापाटन, जूनाखेड़ा और अकलेरा सहित कई महत्वपूर्ण जगह पर रुकेगी।
कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन सेवा का विस्तार, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment