मंदसौर में गाय के बछड़े का सिर मिलने के बाद नाराज बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने सड़क पर चक्काजाम प्रदर्शन किया।
करीब 3 घंटे चले प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया। दरअसल गुरुवार सुबह मंदसौर के अलावदाखेड़ी मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गाय के बछड़े का सिर दिखाई दिया, इसकी सूचना जब हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उक्त सिर को बरामद कर शहर के गांधी चौराहा पर लेकर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और बछड़े के सिर को सामने रख गांधी चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि मंदसौर में लगातार इस तरह की हरकतें सामने आ रही है, लेकिन प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। करीब 3 घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने नाराज हिंदू संगठनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। वहीं गाय के बछड़े के सिर को पुलिस ने जप्त कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Post a Comment