न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हए महीश तीक्षणा ने अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक ली है. ऐसा करने वाले वो 7वें श्रीलंकाई हैं. महीश तीक्षणा ने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में कुल 4 विकेट चटकाए.
श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले दूसरे वनडे में हैट्रिक की स्क्रिप्ट लिखी है. उन्होंने ये काम दो ओवरों में किया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धमाकेदार रही थी. लेकिन, उसके बाद महीश तीक्षणा की कसी गेंदबाजी के चलते श्रीलंका ने मैच में काफी हद तक वापसी कर ली. वनडे में हैट्रिक लेने वाले महीश तीक्षणा 7वें श्रीलंकाई है. वहीं, वो साल 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
महीश तीक्षणा ने कैसे ली हैट्रिक?
महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली कैसे? अब जरा वो जान लीजिए. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के चलते 37-37 ओवरों का चल रहा है. इसमें तीक्षणा ने अपनी हैट्रिक की कहानी 35वें और 37वें ओवर में लिखी. उन्होंने दो विकेट 35वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लिए जबकि 37वें ओवर की पहली गेंद पर एक और विकेट चटकाते हुए उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. तीक्षणा के वनडे करियर की ये पहली हैट्रिक रही.
कौन-कौन से बल्लेबाजों को बनाया निशाना?
महीश तीक्षणा की हैट्रिक में फंसने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर रहे, जो 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. 34.5 गेंद पर सैंटनर का विकेट लेने के बाद तीक्षणा ने 34.6 गेंद पर नाथन स्मिथ को भी आउट कर दिया. इन दो विकेटों के बाद हैट्रिक के लिए उन्हें अगले ओवर का इंतजार करना पड़ा. हालांकि, इस इंतजार का फल मीठा रहा. अगले ओवर में तीक्षणा जब आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर मैट हेनरी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.
तीक्षणा ने मैच 44 रन देकर लिए 4 विकेट
हैट्रिक को मिलाकर महीश तीक्षणा ने दूसरे वनडे में 8 ओवर में 44 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. उन्होंने एक और विकेट मार्क चैपमैन का लिया था, जो 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए थे. कीवी टीम के लिए अपने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाने के दौरान मार्क चैपमैन ने रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी भी की थी. रचिन रवींद्र ने 63 गेंदों में 79 रन बनाए, जो कि उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही. इन दो बल्लेबाजों के तेजी से बरसाए रनों का ही नतीजा रहा कि कीवी टीम 37 ओवर में 255 रन बना सकी.
Post a Comment