'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का ट्रेन वाला क्लाइमैक्स सीन काफी मशहूर है. हालांकि, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये सीन 1985 की सनी देओल की फिल्म 'सवेरे वाली गाड़ी' से कॉपी है. दोनों फिल्मों के सीन्स में काफी समानता है
आती हैं और शाहरुख उनका हाथ पकड़कर उन्हें ट्रेन पर बैठाते हैं
.इस सीन का अपना सेप्रेट फैन बेस है. ट्रेन पर शाहरुख, ट्रेन की तरफ दौड़ते हुए काजोल और प्लेटफॉर्म पर खड़ा उनका ये परिवार. ये एक आइकॉनिक सीन है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि ये एक ओरिजिनल सीन नहीं है बल्कि किसी दूसरी फिल्म से कॉपी है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है और बताया जा रहा है कि ये सीन कॉपी है
सनी देओल के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि फिल्म ‘सवेरे वाली गाड़ी’ का बताया जा रहा है. ये सीन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सीन जैसा ही लग रहा है. सनी देओल ट्रेन के अंदर हैं और फिल्म की ट्रेन की ओर दौड़ रही हैं. वहीं प्लेटफॉर्म पर भी फैमिली के लोग नजर आ रहे हैं.
Post a Comment