पाली : पाली के सुमेरपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार को मुंडारा आई. पूर्व मुख्यमंत्री राजे वापस जोधपुर जाते समय कोट बालियान व बाली के बीच काफिला में चल रही पुलिस की गाड़ियों से मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक एस्कॉर्ट गाड़ी पलट गई.
इस दुर्घटना में सात पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायलों को एंबूलेंस से बाली से प्राथमिक उपचार के बाद भगवान महावीर होस्पिटल सुमेरपुर रैफर किया. घायल पुलिसकर्मी रूपाराम, नविन कुमार,रामप्रसाद,सूरज कुमार,जितेंद्र कुमार एस्कॉर्टिंग टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर भागचंद शर्मा का इलाज हो रहा है.
वहीं जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनारामराम जाट बाली के राजकीय अस्पताल मौजूद हैं. वसुंधरा राजे ने भी घायलों से मुलाकात की है.
Post a Comment