नगर परिषद के बाबू आकाश कलोसिया एवं दलाल अजय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसीबी झालावाड़ की एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की झालावाड़ चौकी द्वारा कार्यवाही करते हुये संजय शुक्ला सभापति नगर परिषद झालावाड़ के कहे अनुसार आकाश कलोसिया कनिष्ठ सहायक एवं अजय कुमार प्राइवेट व्यक्ति को परिवादी से 30,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामले में आरोपी झालावाड़ नगर परिषद का सभापति संजय शुक्ला फिलहाल फरार है एसीबी एडिशनल एसपी ने बताया कि शुक्ला के पीछे उनकी टीमें लगी हुई है और लोकेशन ट्रेस करके शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। एडिशनल एसपी ने बताया कि परिवादी द्वारा गत 21 जुलाई को शिकायत दी गई थी। प्रार्थी की गांव मुण्डेरी में भूमि स्थित है। जिसका खसरा नम्बर' 380 है, प्रार्थियों जमीन को पर्यटन ईकाई भवन (मोटेल) में कन्वर्जन हेतु पट्टे की फाईल नगर परिषद झालावाड़ में गत 4 वर्षों से पेण्डिग पड़ी है। जिसकी पॉवर ऑफ अटर्नी मेरे नाम है, जिसकी 90ए की कार्यवाही सहित आयुक्त के हस्ताक्षर होकर समस्त राशि जमा करवा रखी है। जिस पर पट्टा जारी करने के लिये
सभापति संजय शुक्ला के हस्ताक्षर होना शेष है। उक्त फाईल पर हस्ताक्षर के लिये परिवादी सभापति संजय शुक्ला से मिला तो उन्होने हस्ताक्षर करने के लिये 50,000 रूपये की मांग की।
शिकायत पर रिश्वत मांग का सत्यापन करवाने पर परिवादी के हाथाजोड़ी करने पर आरोपी संजय शुक्ला सभापति द्वारा 40,000 /-रूपये कागज पर लिखकर परिवादी को बताया, परन्तु परिवादी ने सभापति से कहा कि, मै 30,000 / -रूपये ही दूंगा। इस पर सभापति ने आकाश कनिष्ट सहायक से मिलने के लिये कहा। परिवादी आरोपी आकाश कलोसिया से मिला तो, उसने कहां कि मेरे पास सभापति का कॉल आया था, उन्होने 40,000 /- रूपये की कहा है। मैं सभापति संजय शुक्ला से पूछकर उनके बताय अनुसार व्यक्ति को रूपये दिलवाउंगा। परिवादी द्वारा कार्यालय में पेश डीवीआर चलाकर सुना गया, तो परिवारदी के कथनो की पुष्टि हुई। रिश्वत मांग सत्यापन होना प्रमाणित पाया गया। रिश्वत की मांग का सत्यापन होने के बाद एसीबी झालावाड़ द्वारा सोमवार को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर संजय शुक्ला सभापति नगर परिषद झालावाड़ के बताये अनुसार आकाश कलोसिया कनिष्ठ सहायक ने अजय कुमार मारवाड़ा टैन्ट हाउस को 30000 / -रूपये रिश्वत राशि दिलवाई, जिस पर अजय कुमार प्राईवेट व्यक्ति को रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी के घर की तलाशी की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
Post a Comment