राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

 

 

जयपुर: राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे. पहला पश्चिमी विक्षोभ आगामी 24 घंटों में एक्टिव होगा. जिसका असर आज रात्रि से ही पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम के दिखेंगे. 

पश्चिमी, उत्तरी राजस्थान के खासकर बीकानेर संभाग में इसका असर दिखेगा. जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी इसका असर दिखने को मिलेगा. 23 दिसंबर को इस सिस्टम के असर से बादल छाए रहेंगे. कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है.

दूसरा सिस्टम 26-27 दिसंबर को राजस्थान के कुछ भागों में सक्रिय होगा. 26-27 दिसंबर को सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव रहेगा.  26 दिसंबर से ही खासकर उदयपुर संभाग में असर दिखेगा. जिसका असर अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग, शेखावाटी के कुछ भागों में दिखेगा.  

26-27 दिसंबर को ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने के आसार हैं. गर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्यादा असर नहीं होगा. बीकानेर के इलाके, नागौर-पाली की तरफ के इलाकों में असर दिखेगा. 26-27 दिसंबर को कहीं-कहीं मावठ होने के आसार है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश संभव है. कल जयपुर, अजमेर, उदयपुर सभागों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. कल बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.  24-25 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

26 दिसंबर को जयपुर संभाग में हल्की वर्षा होने की संभावना है. 26 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 27 दिसंबर को कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में बारिश संभवना है. 27 दिसंबर को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश संभव है. 28 दिसंबर को जयपुर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश संभव है. 28 दिसंबर को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश संभव है.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post