हाड़कांपती सर्द रात में बीमार गौवंश का इलाज करवाने पहुँचे गौसेवक हटवाल

हाड़कांपती सर्द रात में बीमार गौवंश का इलाज करवाने पहुँचे गौसेवक हटवाल

भैसोदामण्डी
गौसेवक कमल हटवाल हाड़कांपती सर्दी में जनसूचना पर भैसोदामण्डी के एटूजेड टेलर चौराहा के पास बीमार गौमाता का इलाज करवाने पहुँचे। मुस्लिम युवक फरमान खान की सूचना पर पहुँचे गौसेवक हटवाल ने बताया कि आज सुबह से ही एक गौमाता बीमार हालात में अधमरी अवस्था में पड़ी हुई थी, सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक महेश पाटीदार को फोन कर मौके पे बुलवाया और तुरंत गौमाता को चार एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगवाकर दुरुस्त करवाया। पड़ोसियों ने बताया कि जो गौमाता सुबह स्व उठ भी नही पा रही थी वह अब इलाज के बाद पैरों पर खड़ी हो गई। जिसको कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए उपाय भी किये। इस दौरान फरमान खान, इरफान खान, फरीद भाई, जुनैद खान व मोहल्लेवासी मौजूद रहे। वही पूर्व में भी मालीपुरा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से गौवंश गम्भीर घायल हो गई थी। जहां हटवाल का गौवंश के प्रति समर्पण की भावनाओ के चलते मौके पर पहुँचकर गौवंश का इलाज करवाकर गौशाला पहुँचाया था। हटवाल ने कहा कि निराश्रित गौवंश जहां पर भी बीमार, घायल अवस्था में दिखे, मैं उनके प्रति हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए ततपर रहूंगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post