अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी, कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन

 

झालावाड़: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी झालावाड़ द्वारा मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर की अगुवाई में मूर्ति चौराहा से एक मार्च निकाला गया। मिनी सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन झालावाड़ जिला कलेक्टर को दिया गया, जिसमें भारत के गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब के लिये जो देश के गृहमंत्री ने टिप्पणी की है वह गलत है। कार्यक्रम में कांग्रेस के खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, राजेश गुप्ता करावन, देवकीनन्दन वर्मा, रामचंद्र वर्मा, नवीन मेघवाल, शाहिद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post