लवमैरिज का अनोखा विरोध, घरवालों ने छपावाया शोक सन्देश

 


मंदसौर: परिवारजनों के बिना सहमति के भाग कर शादी करने पर विरोध का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां परिवारजनों ने आहत होकर खुद की बेटी का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया। क्षेत्रीय परम्परा के अनुसार गोरनीया कार्यक्रम आयोजित कर समाजजनो को शोक संदेश का  निमंत्रण छपवाकर भिजवाया। और अंतिम भोज का आयोजन करवाया। मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव बादपुर का मामला बताया जा रहा है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post