भैसोदामण्डी के त्रिवेणीधाम नीलकण्ठ महादेव में जनसहयोग से लगाई पानी की ट्यूवेल

त्रिवेणीधाम नीलकण्ठ महादेव में जनसहयोग से लगाई पानी की ट्यूवेल


भैसोदा
भैसोदामण्डी के लक्ष्मीनगर स्थित त्रिवेणीधाम नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास जनसहयोग से पानी की ट्यूवेल लगवाई गई। लम्बे समय से मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थी भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को होने वाले जलाभिषेक के लिए असुविधा महसूस करते थे। जिसके बाद समाजसेविका सविता घुता की सूचना पर जनसेवक कमल हटवाल ने नगर परिषद से जनसुविधा हेतु पानी की आपूर्ति हेतु ट्यूवेल लगाने की अनुशंसा की। पर नगर परिषद भैसोदा के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते जनसहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया गया। जिसके बाद मन्दिर में आने वाले भक्तों को जल के लिए सुविधा मिल सकेगी वही रहवासियों के लिए भी सुविधाजनक है। भामाशाह नरेश माधवानी व भाजपा नेता कमल हटवाल के सहयोग से यह धार्मिक कार्य करवाया गया। स्थानीय वार्डवासियों में अहम भूमिका समाजसेविका सविता घुता, पूर्व पार्षद करुणा देवी, धर्मप्रेमी दीपेंद्र गोस्वामी उर्फ डालू, रेणु वर्मा आदि की रही। बता दे कि भैसोदा नगर परिषद में पंचायतकाल से ही पेयजल की समस्या बनी हुई है, पेयजल के स्त्रोत के रूप में ट्यूवेल लगने से लोगो को पयेजल संकट के दिनों में काफी हद  राहत मिल सकेगी। इस धार्मिक व जनहित कार्य के लिए वार्डवासियों ने सभी का आभार जताया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post