मंदसौर के सीतामऊ में 30 जनवरी से होने वाले साहित्य महोत्सव का शुभारंभ लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज में 500 आकाशदीपो को छोड़कर किया गया है। कार्यक्रम को देखने के लिए लदुना सीतामऊ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या के स्थानीय लोग पहुंचे। ढलती शाम में हुए इस आयोजन में लदुना का सेवाकुंज किसी विदेशी पर्यटक की तरह जगमगाता हुआ नजर आया। आगामी 30, 31 जनवरी ओर 1 फरवरी को होने वाले साहित्यिक महोत्सव के दौरान विरासत को लेकर प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ में देश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होगी। आयोजन में तीनों दिन तक कई अलग- अलग कार्यक्रम होंगे। जिसमें क्षेत्रीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया जाएगा।आज के इस आयोजन में कलेक्टर अदिति गर्ग, एडीएम शिवानी गर्ग और विधायक हरदीपसिंह डंग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभंकर मटरू मगरमच्छ के स्टेच्यू का अनावरण किया, जो जिले की चम्बल नदी में विचरित बड़ी संख्या में मगरमच्छों की उपस्थिति को दर्शाता है। कार्यक्रम को देखने के लिए दोपहर से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। जो ऐतिहासिक धरोहर लव सागर, प्राचीन मंदिर सहित किले सहित अन्य पौराणिक धरोहर का लिप्त उठाते हुए नजर आए।
30 जनवरी से साहित्य महोत्सव का शुभारंभ, सेवाकुंज में 500 आकाशदीपो को छोड़ा
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment