मिनी सचिवालय में लगी सीलन, अधिकारी कर्मचारी हो रहे परेशान

झालावाड़ के सबसे बड़े सरकारी दफ्तर मिनी सचिवालय इन दिनो बदलाल होता जा रहा है, धीरे- धीरे हालात यह बनने लगे है कि मिनी सचिवालय के कई कमरों में सीलन आन से कमरों का सीलन की वजह से प्लास्टर तक खराब होने लगा है। ज्यादातर दफ्तरों में सीलन बदबू के कारण कर्मचारियों के बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हालात एक दफ्तर की नहीं बल्कि कई दफ्तरों की है जिनमें पुलिस विभाग, वाणिज्य विभाग, लेखा शाखा, PRO ऑफिस सहित कई दफ्तर है।

जिनमें दीवारों पर सीलन आने की वजह से कमरे खराब हो रहे है। जिसके कारण वहां रखे दस्तावेज भी जल्द ही उनकी सिम की चपेट में आने लगे है। जिसकी वजह से कीमती दस्तावेजों के खराब होने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। हालांकि कई बार PWD अधिकारियों से इसकी  शिकायत भी कर दी है। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ भरोसा और जल्द मरम्मत का बात सामने आई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post