38 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा; अन्तर्रराज्यीय शातिर सायबर ठग गिरोह का भंडाफोड़

मन्दसौर: एमपी की मंदसौर पुलिस ने अन्तर्रराज्यीय शातिर सायबर ठग गिरोह का भांडाफोड किया है। पुलिस ने व्यापारी के साथ फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हुई 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा किया।

शहर कोतवाली थाना पुलिस टीम ने तीन राज्यो से संचालित ठग गिरोह के नेटवर्क ध्वस्त करते हुए अन्तर्रराज्यीय शातिर सायबर ठग गिरोह का भांडाफोड किया। एसपी अभिषेक आनंद ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फरियादी सुरज गुप्ता को मंदसौर में जुडियो आउटलेट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम सायबर ठगों द्वारा 38 लाख से ज्यादा की राशि धोखाधड़ी से वसुल कर ली।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शातिर सायबर गिरोह की गैंग के मुख्य आरोपी को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वही तीन साथी आरोपियों को बिहार से  गिरफ्तार किया गया।

इस सायबर गिरोह के पास से 23 लाख नगदी सहित 11 मोबाइल फोन, 38 मोबाइल सीम, 30 एटीएम कार्ड तथा 14 बैंक पास बुक जप्त की गई। इन सभी आरोपियों से अन्यों राज्यों में की गई ठगी को लेकर भी पुछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि ठगी से जुड़े और बड़े मामलो का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है।

यह खबर भी पढ़े; दान या दुरपयोग: एसीबी व सीएम भजनलाल तक पहुँची रेलवे स्टेशन सीसी सड़क की गुत्थी, नपाध्यक्ष पद के दुरुपयोग का निकला मामला, शासन सचिव व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हमारे Whatsapp चैनल से जुड़े

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post