उपचुनाव में कांग्रेस को जीत, भाजपा उम्मीदवार की जमानत जप्त, नफीस खान बने पार्षद


झालावाड़: नगर परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। कल हुवे मतदान के परिणामस्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान को जीत हाथ लगी, वो वार्ड नंबर 13 से उपचुनाव जीते। और उन्होंने 27 वोटो से जीत हासिल की। खास बात रही कि यहां दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे तो बीजेपी के उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई।

ये खबर भी पढ़े; दान या दुरपयोग: एसीबी व सीएम भजनलाल तक पहुँची रेलवे स्टेशन सीसी सड़क की गुत्थी

इस वार्ड में कुल मतदाता 971 है जिसमे से 639 वोटिंग हुई। 315 कांग्रेस उम्मीदवार नफीस खान को मिले, दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मुमताज रहे, जिनको 288 मिले। खास बात यह रही कि बीजेपी के उम्मीदवार सिकन्दर को मात्र 31 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के नफीस खान 27 वोटो से विजयी होकर नगर परिषद में पार्षद बने।

ये खबर भी पढ़े; Makar Sankranti 2025: बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों को मिलेगा लाभ ही लाभ!

दरअसल वार्ड 13 में पार्षद सफीक खान की मृत्यु पुरान्त उपचुनाव करवाये गए थे, वे भी कांग्रेस पार्टी से ही चुनाव जीते थे।

हमारे Whatsapp चैनल से जुड़े

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post