मेड़तवाल समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या मेघा गुप्ता ने बताया कि एम्स के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी के लिए जाने वाला पुलकित पूरे कोटा संभाग में अकेला विद्यार्थी है, वही यह पूरे समाज एवं पूरे भवानीमंडी नगर में पहली बार किसी विद्यार्थी के द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त किया गया है, जिसके लिए मेड़तवाल समाज के सचिव बालचंद गुप्ता उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, ट्रस्टी राजेश करावन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश गुप्ता दलाल, नवयुवक संघ अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, महिला मंडल महासचिव मेघा गुप्ता, एवं दामोदर गुप्ता, दिनेश अध्यापक, घनश्याम गुप्ता, मनीष माथनिया, मुकेश गुप्ता, रामस्वरूप नागर आदि ने डॉ पुलकित को फूल-माला एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित किया एवं परिवार को बधाई देते हुए सभी का मुंह मीठा किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया की डॉ पुलकित के द्वारा एम्स जोधपुर से एमबीबीएस करके पीजीआईएमइआर चंडीगढ़ से मास्टर ऑफ सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद, एम्स के द्वारा आयोजित आईएनआई एसएस परीक्षा के माध्यम से यूरोलॉजी सर्जरी में सुपर स्पेशलिटी (SS) के लिए देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पांडिचेरी में प्रवेश लिया गया है।
SS में एडमिशन के लिए एम्स के द्वारा आयोजित INI-SS प्रवेश परीक्षा में यूरोलॉजी MCH के लिए टोटल 26 सीट्स हैं जिसमें डॉ पुलकित ने पूरे देश भर में 6th रैंक को प्राप्त करके ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले राउंड में प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान जिप्मेर में अपना एडमिशन सुनिश्चित किया है। कार्यक्रम को सेवा भारती के जिला प्रभारी दामोदर गुप्ता ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए डॉ पुलकित ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके प्रयास करने पर सफलताएं प्राप्त होती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार के सपोर्ट को दिया। इस अवसर पर पुलकित की दादी एवं सभी परिवार सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment