Bhawanimandi: पर्यवारण प्रेमी फूलचंद वर्मा को मिला हाड़ौती गौरव सम्मान

 

भवानीमंडी: पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट इंडिया के  संस्थापक फूलचन्द वर्मा को हाडौती गौरव सम्मान दिया गया। अहिंसा पर्यावरण व जीव दया संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर शिव ज्योति ऑटोडोरियम विद्यालय कोटा में आयोजित हाड़ौती गौरव सम्मान से उपसंभागीय ममता तिवारी के मुख्य अतिथि व एडीएम कोटा शहर राजेश सिंघल, भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, हाडोती गौरव झालावाड़ संयोजक ईश्वर शर्मा के आतिथ्य में शिव ज्योति ऑटोडोरियम में आयोजित हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के अध्यक्ष केके शर्मा (कमल) एवं अंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post