Bhawanimandi: जानलेवा हमला करने के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार

 

भवानीमंडी: भवानीमंडी पुलिस ने मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान निवासी चेतनपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उनके साथी अपने पड़ोसी की बारात में भवानीमंडी ट्रेन से आए थे, सभी बाराती नाले के पास भीमनगर में खड़े हुए थे तभी बारातियों में शामिल करण मेहरा, तुषार मेहरा, मोहित प्रजापत व पवन प्रजापत नाले पर टाइम पास के लिए पत्थर फेंक रहे थे। जिन्हें समझाने पर गाली गलौज कर वहां से चले गए, 10 मिनट बाद आकर चारों युवकों ने फरियादी के साथ मारपीट की। जिस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक तुषार मेहरा पुत्र मनीष मेहरा (22) व पवन प्रजापत पुत्र कालूराम प्रजापत (19) निवासी चेतानपुरा को गिरफ्तार किया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post