भवानीमंडी: लायन्स क्लब अध्यक्ष की पत्नी का जन्मदिन सेवादिवस के रूप में मनाया


भवानीमंडी: लायंस क्लब भवानीमंडी अध्यक्ष रायल के सेवा गतिविधिया कार्यक्रम के तहत क्लब अध्यक्ष कालूलाल सालेचा (एमजेएफ) की धर्मपत्नी मंजु सालेचा के जन्मदिन सेवादिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इंदिरा रसोईघर में कच्ची बस्ती के बच्चों एवं महिलाओं को भोजन कराया एवं मुक्तिधाम के पक्षी चुग्गा घर में पक्षियों को दाना डाला गया।  वही मैला मैदान में वृक्षारोपण कर गो माता को हरा चारा भी खिलाया गया।

लायंस क्लब सालभर अपने सेवा गतिविधियों के तहत सामाजिक कार्य करता रहता है। इस अवसर पर जोन चैयरमेन लायन कृष्ण कुमार राठी, क्लब अध्यक्ष लायन कालूलाल सालेचा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया,पीआर अख्तर अली, लायन गणेश सालेचा, लायन मनीष सालेचा,अभय कुमार चौरड़िया, दीप चंद सालेचा, प्रफुल्ल शर्मा, भैरूलाल चौधरी, विक्रम सिंह, अर्जुन तंवर,  सुमेर सिंह, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।
चित्र -पक्षी घर में चुग्गा डालते लायन्स क्लब की टीम

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post