झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने झालरापाटन पहुंचकर सबसे पहले आनंदधाम मंदिर में दंडवत होकर बालाजी के दर्शन किए। 108 किलो के पारे के शिवलिंग के दर्शन की पूजा अर्चना की और मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी पर चन्द्र मोलेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के चरणों में बैठकर पूजा अर्चना की। जल अभिशेष किया। इस दौरान मीडिया से भी रुबरु होते हुवे कहा कि झालरापाटन में भगवान का आशीर्वाद के साथ- साथ शक्ति और ऊर्जा मिलती है।
प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी का दौरा, अनेकों मंदिरों के दर्शन कर की पूजा
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment