भवानीमंडी: मशहूर पार्श्वगायक पद्मश्री महेंद्र कपूर की 91 वीं व मशहूर पाश्र्व गायक पद्म विभूषण यशुदास के 85 वें जन्मदिवस और नव कैलेंडर वर्ष 2025 के स्वागत के साथ ही बीपीए न्यूज संवाददाता किशोर तंवर सहित बाल कलाकार विहान चौकसे के 9 वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यादगार सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा विभिन्न संगीतमय प्रस्तुतियां दी। किशोर तंवर व विहान चौकसे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक राठौर द्वारा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महेश चौकसे द्वारा बीपीए संवाददाता किशोर तंवर का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा किशोर राठौड़ द्वारा बाल कलाकार विहान चौकसे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर लोकेश मकवाना द्वारा नीले गगन के तले, महेश चौकसे द्वारा 'तुझे देख कर जग वाले पर यकीन नहीं क्यूं कर होगा', हंसराज आस्तोलिया द्वारा आज 'इन नजारों को तुम देखो और मैं तुम्हें देखते हुए देखूं', ललित जांगिड़ द्वारा 'दिल के टुकड़े- टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए', दीपक राठौर द्वारा 'है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं', किशोर राठौड़ द्वारा 'आज से पहले आज से ज्यादा खुशी आज तक नहीं मिली', राजेश मेहरा द्वारा 'अथ श्री महाभारत कथा', अनुराग तिवारी द्वारा 'तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूं ही मस्त नगमे लुटाता रहूं', उमेश जोशी द्वारा 'जिसके सपने हमे रोज आते रहे दिल लुभाते रहे ये बता दो कहीं तुम वो ही तो नहीं', अजय चतुर्वेदी द्वारा 'किसी पत्थर की मूरत से मोहब्बत का इरादा है', आकाश तंवर द्वारा 'तेरी तस्वीर को सीने से लगा रखा है हमने दुनिया से अलग गांव बसा रखा है', मुश्ताक खान द्वारा 'ऐ जाने चमन तेरा गोरा बदन जैसे खिलता हुआ गुलाब', बाल कलाकार विहान चौकसे द्वारा 'पता नहीं किस रूप में तुझको नारायण मिल जाएगा' , राहुल हाडा द्वारा 'आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार', डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा 'मधुबन खुशबू देता है सागर सावन देता है जीना उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है' आदि गीतो की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान टोंक से बीपीए संवाददाता सुभाष सौदा व श्रेयांश चौकसे भी उपस्थित रहे।
पद्मश्री भारतीय गायकों व स्थानीय पत्रकार का जन्मदिन, संगीतम प्रस्तुतियों के साथ मनाया
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment