Mandsaur: छात्र नेता ने प्राचार्य को धमकाया और दी गालीयां, नहीं थम रहा पीजी कॉलेज मामला


मन्दसौर:  पीजी कालेज में प्राचार्य और छात्र संगठन के बीच शुरू हुआ तू-तू, मैं-मैं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। हालात यहां तक हो चुके है कि अब छात्र नेता खुद प्राचार्य को कॉल कर ना सिर्फ कॉलेज से उठा लेने की धमकी दे रहे है, बल्कि गाली- गलौच पर आमादा हो गए है। ये आरोप पीजी कॉलेज के प्रचार्य आरके वर्मा ने लगाया है। प्राचार्य ने इस संबंध में वायडीनगर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज की है। मामले में पुलिस जांच उपरांत उचित कार्रवाई की बात कह रही है। 

बता दें की पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. वर्मा द्वारा पुलिस को लिखे पत्र में बताया कि 4 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10.30 बजे महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड विद्यार्थियों को परिचय पत्र देखने के बाद प्रवेश दे रहा था। उसने बताया कि अमित गुप्ता ने अपने अन्य साथियों के साथ बिना परिचय पत्र दिखाए महाविद्यालय में जबरन प्रवेश किया है। झुंड बनाकर खड़े है। जब उनसे परिचय पत्र मांगे तो उन्होंने कहा कि हम इस महा विद्यालय के नियमित विद्यार्थी नहीं है, परन्तु हमें यहाँ आने से कोई रोक नहीं सकता, जो जी में आए कर लो। हम यहाँ आते रहेंगे। प्राचार्य ने यह भी बताया कि 4 जनवरी को विजय गर्ग ने मेरे मोबाइल पर डराया धमकाया, भयभीत किया और अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील गालियाँ दी। जिससे मैं काफी भयभीत एवं असुरक्षित हूँ।

 वहीं प्राचार्य आर.के. वर्मा के आरोपो पर ABVP के जिला संयोजक विजय गर्ग ने बताया कि प्राचार्य के आरोप झुठे और प्राचार्य वर्मा अपनी मर्यादा भुल गए है‌ और अब हम प्राचार्य को हटाने की मांग लेकर कालेज के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post