झालरापाटन: नगर के देवश्री कॉलोनी में देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और बाड़े में बंधी 7 भैंसों को बाड़े से निकालकर उनको खेत के सहारे बाहर निकाल कर ले गए। साथ ही परिवार वालों के घर के गेट को भी बाहर से बंद कर दिया, ताकि परिवार के लोग बाहर न निकल सके। सभी भैंसों की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है, जिनमें चार दुधारू भैंसे है। पूरे मामले में झालरापाटन पुलिस में मामला दर्ज हुवा है ओर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
झालरापाटन: 7 भैंसो को चुराकर ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
Atulya Bharat News
-
0
Tags:
लोकल न्यूज़
Post a Comment