झालावाड़: गणतंत्र दिवस समारोह 2025 को गरिमामय तरीके से मनाए जाने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी 26 जनवरी को विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, बिजली, टेन्ट, माईक, बैठक, सुरक्षा एवं परिवहन आदि की माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। वहीं शहर के प्रमुख स्थलों, राजकीय कार्यालयों सहित मिनी सचिवालय पर विशेष एवं आकर्षक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चिकित्साकर्मियों को एम्बूलेंस के साथ उपस्थित रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में सम्मानित करने के लिए भेजे जाने वाले नाम संबंधित अधिकारी अपने स्तर से पुख्ता जांच करने के पश्चात् ही भिजवाएं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को समारोह स्थल की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त जाप्ता लगाने एवं परेड रिहर्सल आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद्, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन, पशुपालन विभाग एवं नगर परिषद् आदि विभागों के अधिकारियों को झांकियों के प्रदर्शन संबंधी निर्देश प्रदान किए। समारोह में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को मिठाई वितरण व्यवस्था के लिए रसद विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वीसी गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, शिक्षा विभाग के सहायक निदेषक सत्येन्द्र पाल शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अक्षय बिश्नोई, सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अनुप्रिया, शारीरिक शिक्षक डाॅ. अलीम बेग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह: तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment