झालावाड़: मेघवाल समाज विकास समिति द्वारा मृत्यु भोज को लेकर गांव- गांव, ढाणी-ढाणी जाकर मृत्यु भोज पर समझाईश अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कर्म में ग्राम चोर खेड़ी में दुर्गेश कुमार ने उनके स्वर्गीय नाना रोडूलाल कच्छावा के पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में मिठाई के पकवान नहीं बनाकर मेघवाल समाज में अच्छा संदेश दिया। मेघवाल समाज विकास समिति गिंन्दौर छात्रावास में सहयोग राशि 500 रुपये प्रदान की। इस अवसर पर छत्रपुरा ब्लॉक मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष राजूलाल मेघवाल, पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं मेघ सेना के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया।
मृत्यु भोज पर रोक: मेघवाल समाज ने दिया संदेश, नही बनाये पकवान, रखा सादा भोजन
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment