भवानीमंडी: मेघवाल समाज उत्थान समिति सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। जिसको लेकर एक परिचर्चा बैठक बाबा रामदेव मन्दिर झींकड़िया में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालमुकुंद मेघवाल ने की। विशिष्ट अथिति अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. श्यामलाल वर्मा, मेघवाल समाज संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल वर्मा, राष्ट्रीय मेघवाल प्रदेश प्रवक्ता दिनेश खेराना, एसीबीईओ पन्नालाल वर्मा, पिडावा ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीलाल मेघवाल, मदन लाल मेघवाल, प्रहलाद पेंटर रहे। सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 अप्रैल 2025 शनिवार को खेताखेड़ा कॉलोनी में होना तय किया गया। जिसमे वर-वधु के लिए 21-21 हजार शुल्क निर्धारित किया गया। बालाराम सुलिया, बापूलाल, प्रभुलाल, बालाराम,बगदूराम ,रामचंद्र, बगदूलाल, शंकरलाल, मांगीलाल, बंसीलाल, भेरुलाल, रामप्रसाद, पप्पुलाल, राकेश, रामबाबू, आदि समाजजन मौजूद रहे।
मेघवाल समाज उत्थान समिति करवाएगी सामूहिक विवाह सम्मेलन
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment