Jhalawar: अंगदान को मिलेगा बढ़ावा, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 

झालावाड़: खेल संकुल में अंगदान देहदान को बढ़ावा देने के लिए आर लिविंग क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट के साथ- साथ अंगदान देहदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दो लोग आगे आए- ललित कुमार जो झालावाड़ के हरि नगर कॉलोनी निवासी है। उन्होंने अंगदान और देहदान की घोषणा की। वही शेखर सिंह भाटिया ने अंगदान की घोषणा की। शेखर सिंह भाटिया की माता की किडनी खराब हो गई थी और इनको किडनी नहीं मिल पाई, जिसका महत्व वो जानते है। इसके लिए उन्होंने अपना अंगदान देने की क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान घोषणा की। क्रिकेट खेल रहे टूर्नामेंट में सभी ने ताली बजाकर दोनों का स्वागत किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से झालावाड़ खेल संकुल में अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए आर लिविंग क्लब के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान झालावाड़ प्रेस क्लब के सभी सदस्यो ने भी इसमें शिरकत की। इनका यहां सम्मान भी किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post