छात्रवृत्ति के पोर्टल पर पीजी कॉलेज झालावाड़ का नाम नहीं आने पर एबीवीपी कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री गरिमा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकार विभाग द्वारा जो उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करते है उस पर राजकीय पीजी कॉलेज झालावाड़ का नाम पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है। छात्र संघ उपाध्यक्ष रवि मेघवाल ने बताया कि महाविद्यालय का नाम पोर्टल पर नहीं आने से छात्र- छात्राओं को बार- बार ई मित्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और अधिकतम विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित है। छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ रही है। कॉलेज इकाई महासचिव हर्षित जैन ने बताया कि इस समस्या के बारे में पहले भी अवगत करा दिया गया था। लेकिन समाधान नहीं होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज में प्रदर्शन कर सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य द्वारा उसी समय अधिकारियों से बात कर पोर्टल चालू करवाया।
Post a Comment