चक्का जाम : रास्ते को लेकर सड़क जाम, प्रशासन ने समझाइश कर खुलवाया


डग: खेतो पर जाने के रास्ते को लेकर लोधा समाज के लोगो ने सड़क पर जाम लगाया। डग कस्बे में खेतों पर जाने के रास्ते को लेकर लोधा समाज के लोगो ने डग, चौमहला सड़क मार्ग पर जाम लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान एक घंटे के जाम से सड़क के दोनों और दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालक परेशान होते रहे। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल, गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुँचे और लोगो से समझाइश कर रास्ता खुलवाया गया। बता दें की पूरे मामले में राजस्व विभाग कल जमीन की पैमाइश करेगा। वही लोगो का कहना है अगर कल पैमाइश नही की तो फिर जाम लगाएगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post