HMPV Virus: चीन में बिगड़ने लगे हालात, वुहान में स्कूल बंद, WHO ने वायरस पर मांगी रिपोर्ट

Human Metapneumovirus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस दुनिया को डराने लगा है. चीन में हालात कुछ इस कदर बिगड़ने लगे कि वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एंटीवायरल ड्रग की भारी कमी है. बढ़ते मामलों से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी टेंशन में आ गया है. उसने चीन से इस वायरस के बारे में जानकारी मांगी है.

Credit: THE Conversation

कोरोना के बाद एक बार फिर चीन का नया वायरस ‘ह्यूमन मेटान्यूमो’ दुनिया को डराने लगा है. चीन में वायरस से हालात बिगड़ने लगे हैं. वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां 10 दिन में HMPV के मामले 529% बढ़े हैं. बच्चों में बढ़ते मामलों को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. चीन में वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. एंटीवायरल ड्रग की भारी कमी है. एंटीवायरल ड्रग की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई है. हालत ये हो गई है कि एंटीवायरल ड्रग 41 डॉलर में बिक रहे हैं. वायरस के बढ़ते मामलों से WHO भी टेंशन में आ गया है. उसने चीन से HMPV की पूरी जानकारी मांगी है. चीन अभी तक HMPV मामलों पर जानकारी छुपा रहा है.

दुनियाभर में एचएमपी वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत, मलेशिया, जापान, कजाकिस्तान में मामले बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन में भी संक्रमण फैल रहा है. चीन के इस नए वायरस से पूरे स्पेन में कोहराम मचा हुआ है. स्पेन में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. स्पेन के एलिकांटे में 600 से ज्यादा ‘इन्फ्लुएंजा A’ के केस मिले हैं.

भारत में अब तक 5 राज्यों में 8 केस मिले: बात करें भारत की तो अब तक 5 राज्यों में 8 केस मिल चुके हैं. महाराष्ट्र में 2 मामले मिले हैं. यहां 13 साल की लड़की और 7 साल का बच्चा संक्रमित मिला है. दोनों बच्चे बुखार के बाद इस वायरस से संक्रमित पाए गए. कर्नाटक, तमिननाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी केस मिले हैं. इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है. राज्यों में बैठकों का दौर जारी है.

केंद्र सरकार ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक डिजिटल बैठक की थी.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post