Hunar Haat: हुनर हाट बाजार से मिला मंच, स्थानीय प्रॉडेक्ट को मिला बाजार

 

हुनर हाट बाजार से मिला मंच
स्थानीय प्रॉडेक्ट को मिला बाजार
DM ने किया पांचवा हुनर का हाट शुभारंभ
महिलाओं का आर्थिक प्लेटफार्म बना यह हाट

 

झालावाड़: झालावाड़ में महिलाओं के उत्थान पर उनके बनाए गए उत्पादकों को नया बाजार के माध्यम से राज्य ओर देश में अपनी पहचान दिलाने के लिए विमेंस विंग्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित हुनर का हाट का पांचवा आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर शुभारंभ करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए हुनर का हाट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरी मदद करेगा, ताकि यह आयोजन लगातार चलता रहे। यहां आर्थिक रूप से महिलाएं सक्षम होगी और अपने परिवार को चलाने में मदद कर सकेंगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post