Jhalawar: डिवाइडर से पौधे उखाड़े, नए लगाना भूले, नगर में हरियाली के नाम पर लीपापोती

 

झालावाड़: शहर की सुंदरता को चार चांद लगाते है वहां की सड़के, वहां के पेड़ पौधे। जब अन्य शहर से लोग शहर में प्रवेश करते है तो वहां की सुंदरता को चार चांद लगाते है। झालावाड़ में लगभग कोटा से झालावाड़ प्रवेश करते 3 किलोमीटर का सिटी फॉरलेन बना है। जिस पर डिवाइडर बना है। जिस पर कभी खूबसूरत पेड़ पौधे लगे थे, जब लोग यहां झालावाड़ में प्रवेश करते तो शहर में हरियाली डिवाइडर पर पेड़ पौधे देख खुश हो जाया करते थे। ये शहर की सुंदरता की चार चांद लगाते थे। अब सिटी फोरलेन के मध्य बनाया गया डिवाइडर जो कुछ समय पहले तक हरियाली और फूलों से गुलजार हुआ करता था, इन दिनों उजड़ा हुआ पड़ा है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि, इस डिवाइडर को उजाड़ तो दिया गया, लेकिन उजाड़ते समय इसको वापस आबाद करने के जो वादे हुए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया है। 23 जुलाई 2024 को इस डिवाइडर पर लगे हुए पौधों को हटाकर नए फूलदार पौधे लगाए जाने की बात कही गई थी और प्रशासन की तरफ से इस कार्यवाही को शुरू किया गया था। लेकिन अब लगभग 6 महीने का समय बीत जाने के बाद भी यह डिवाइडर उजड़े हुए वीरान पड़े हैं। आज डिवाइडर की हालत किसी से छुपी नहीं है ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिर वह सभी संस्थाएं जिन्होंने पौधे लगाने और संभालने के वादे किए थे वह अब कहां है। पुराने पौधे हटाकर नए पौधे लगाए जाने के अभियान की शुरुआत झालावाड़ जिला कलेक्टर के सानिध्य में हुई थी ऐसे में जब हमने जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर से इस पूरे मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी हिस्से जहां पर पौधे नहीं है या सूख गए हैं वहां पर पौधे लगवाएंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post