झालावाड़ : पुलिस अधीक्षक झालावाड़ द्वारा जिला स्तरीय सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। साईबर फ्रॉड एवं सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति जागरूकता हेतु निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला स्तरीय सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के चयनित सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों/मुद्दों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएलजी सदस्यों से पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूकता हेतु अपील की गई। उपस्थित सीएलजी सदस्यों द्वारा जिला पुलिस की वर्तमान कार्य प्रणाली की प्रशंसा की गई। शहर में हाईवे गश्त बढाने एवं भैंस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
Jhalawar: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में CLG बैठक, साईबर फ्रॉड, सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment