NDPS : 2 क्विटंल से ज्यादा अफीम डोडा चुरा बरामद, देशी पिस्टल मय कारतुस एक कार जप्त

झालावाड़ : मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध झालरापाटन पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे रात्रि में गिरधरपुरा गांव के पास हाईवे झालरापाटन पर खडी लावारिस क्रेटा कार में से अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा 02 क्विटंल 01 किलो 575 ग्राम व एक अवैध देशी पिस्टल 06 कारतूस बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिला झालावाड में अवैध कार्यों व संगठित अपराध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है।

अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन व हर्षराजसिह खरेडा वृताधिकारी वृत झालावाड के सूपरविजन में हंसराज मीणा थानाधिकारी झालरापाटन द्वारा तलाशी के दौरान कार में से प्लास्टिक के कट्टे में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा व अवैध देशी पिस्टल मय कारतुस जप्त कर अज्ञात मुल्जिमान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post