Mandsaur: स्वास्थ्य विभाग पर फिर उठे सवाल, नौसिखिए डॉ द्वारा ऑपरेशन करने के आरोप


मन्दसौर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। जिले के नारायणगढ़ नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के टीटी ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि आपरेशन करने आए नौसिखिए डाक्टर पीड़ीताओ का आपरेशन अधुरा छोड़ लंच का बहाना कर अस्पताल से भाग खड़े हुए। वही देर बाद दुसरे डाक्टर ने दोबारा महिलाओं का आपरेशन किया, जिस दौरान महिलाओं को बेहद दर्दनाक पीड़ा से गुजना पड़ा। नाराज परिजनों ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की है और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि नारायणगढ़ नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर शनिवार को महिलाओं के टीटी ऑपरेशन एवं एलटीटी ऑपरेशन के शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को 15 महिलाओं को आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के जरीए ऑपरेशन के लिए लाया गया। लेकिन इस बार ऑपरेशन में हुई बड़ी लापरवाही ने हड़कंप मचा दिया।

परिजनों के मुताबिक शुरुआत में चार महिलाओं—तस्लीम बी, अनीता, मायावती और पूजा को ऑपरेशन के लिए दोपहर 12 बजे ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर लंच के लिए चले गए। लेकिन दो घंटे बाद अचानक नए डॉक्टर ने परिजनों को सूचना दी कि महिलाओं के ऑपरेशन फिर से करने होंगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले जिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया उनके पास अनुभव नहीं था। जिससे गलत ऑपरेशन हो गया। बाद में आए नए डॉक्टर ने बिना सुन्न किए ऑपरेशन के टांके काट दिए। जिससे महिलाओ को असहनीय दर्द हुआ। उनकी चीख- पुकार सुनकर ऑपरेशन के लिए आईं बाकी महिलाएं घबराकर अस्पताल से चली गई।

मामले में अस्पताल में मौजूद महिला डाक्टर शिवानी जैन भी संतुष्टीजनक जवाब नहीं दे पाई। वही इस लापरवाही की सुचना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और लापरवाह चिकित्सको पर कार्रवाई की मांग की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post