भवानीमंडी: सिटी पुलिस ने दो अलग- अलग प्रकरणों में फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी हासिल की है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुवे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में तीन साल से फरार 2100 रूपये का ईनामी अभियुक्त शमशेर अली को गिरफ्तार किया तो दूसरे अन्य आरोपी भरतलाल को जो एन.आई.एक्ट मामले में फरार चल रहा था उसको गिरफ्तार किया है। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा प्रकरणो में वांछित फरार अपराधीयो व ईनामी अपराधीयो, स्थाई वारंटीयो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चल रहा है।
उसी के तहत पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचंद मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की और आसुचना एकत्रित करते हुये तकनीकी सहायता से आरोपी का 450 किलोमीटर तक पीछा कर 39 वर्षीय कोटा निवासी ईनामी आरोपी शमशेर अली को पकड़ा। वही एन.आई. एक्ट में फरार समीपवर्तीय जिला मंदसौर के भरतलाल पुत्र कन्हैयालाल कुमावत को राउंडअप कर गिरफ्तारी की गई।
Post a Comment