देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के प्रत्येक जिले में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण हुवा एवं विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम के साथ राज्य के प्रत्येक जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। झालावाड़ जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय झालावाड़ स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत 50 पात्र लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से पट्टे मय स्वामित्व कार्ड का वितरण किये। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले में 5 हजार पात्र लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टों का वितरण कर उन्हें स्वामित्व का महत्वपूर्ण अधिकारी दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों को पट्टे नहीं मिले हैं वे भी अपनी ग्राम पंचायत में पट्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम, PM ने वर्चुअली 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड बांटे
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment