Police Awarness: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीएलजी मीटिंग, सड़क सुरक्षा व साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान

 

झालावाड़: पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूकता हेतु कार्यालय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चिंरजीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.एल.जी. मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में हर्षराज सिंह खरेडा वृत्ताधिकारी झालावाड़, चन्द्रज्योति थानाधिकारी कोतवाली झालावाड़ व झालरापाटन थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।

उपस्थित सदस्यों द्वारा जिला पुलिस की वर्तमान कार्य प्रणाली की प्रशंसा की गई एवं झालावाड़ व झालरापाटन शहर में कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी के साथ साईबर फॉड के प्रति जागरूकता हेतु अनजाने लिंक पर क्लिक नही करने, अनजाने नम्बर से आने वाली वाट्सअप कॉल नहीं लेने, ओटीपी शेयर नहीं करने, ई-ट्रेडिंग में पैसा लगाते हो तो पूर्णतः सावधानी रखने, फर्जी एप से लोन नहीं लेने, साईबर स्लेवर विदेशों में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रलोभन में नहीं आने और सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति जागरूकता हेतु दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने, नियन्त्रित गति व लेन में वाहन चलाने, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना करवाये जाने हेतु उपस्थित सदस्यों से अपील की गई।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post